Monday, December 10, 2018

लिव इन रिलेशनशिप : युवक ने लगाया हिडन कैमरा तस्वीरें हुई वरल तो....


आजकल लोग शादी करने से बेहतर लिव इन में रहना मानते हैं। पहले के समय में लिव इन में रहना लोगों को गलत भी लगता था, लेकिन अब ऐसा नही है। लोग आसानी से लिव इन में रह रहे हैं और बिना शादी किए ही शादी का पूरा सुख उठा रहे हैं। हालांकि लिव इन को लेकर भी कई बार इस तरह की बातें सामनें आती हैं कि यह रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं। अगर आप भी लिव इन में रहने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपका रिश्ता ना टूटें तो पहले इन बातों पर ध्यान दें।


पहले कर ले बात

अगर आप अपने पार्टनर के साथ लिव इन में रहने का प्लान बना रहे हैं तो पहले अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर लें। अपनी एक्साइटमेंट में इस बात को ना भूलें की आपका पार्टनर क्या चाहता हैं। लिव इन में रहना लगभग शादी करने जैसा ही है। इसमें भी कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं और इन्हें पूरा ना करने पर आपकी आपके पार्टनर के साथ लड़ाई हो सकती है। पहले अपने पार्टनर से इस बात पर सहमती ले लें कि वह भी पूरी तरह से आपके साथ रहना चाहते हैं या नहीं।

आर्थिक स्थिति ना बनें दीवार


जब आप रिलेशनशिप में रहते हैं तो एक दूसरे से फाइनेंस की बाते करते हैं, लेकिन जब आप लिव इन में रहते हैं तो फाइनेंस की जिम्मेदारी आप दोनों की होती है। कई बार पैसों को लेकर रिश्तों में दरार आ जाती है। अगर आप इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं करेंगे और फिर रोज रोज पैसे को लेकर लड़ाई होगी तो आपका रिश्ता भी टूट जाएगा।\

बदलें अपना रवैया


लिव इन में रहने में आप सबसे ज्यादा जिस चीज की बली चढ़ाते हैं वह होती है प्राइवेसी। वैसे आप भले ही हर समय एक साथ रहना चाहते हों. लेकिन जब आप साथ होते हैं तो आपको दूरी की जरुरत महसूस होती है। इसके साथ ही आपको अपने अंदर कुछ बदलाव लाने होंगे। जैसे आपको अगर आपकी पार्टनर की कोई आदत नहीं पसंद है तो वह आपको बर्दाश्त करना होगा औऱ साथ ही अपने अंदर भी कुछ बदलाव लाना होगा।

समझें जरुरत

साथ रहने पर आपको एक दूसरी की जरुरत भी समझनी होगी और साथ ही एक दूसरे का ख्याल भी रखना होगा। लिव इन में रहना सिर्फ मस्ती करना नहीं होता है। एक दूसरे का बीमार पड़ने पर ख्याल रखना, एक दूसरे की बात समझना भी होता है। साथ रहने से पहले इस बात को अच्छी तरह से दिमाग में बैठा ले। अगर जरुरत के वक्त आप एक दूसरे का काम नहीं आए तो आपका साथ रहने का कोई मतलब नहीं होगा।

इमोशनली बनें मजबूत


लिव इन में रहने से पहले खुद को इमोशनली तौर पर मजबूत कर लें। अगर आप को लगता है कि आप बहुत जल्दी नाराज हो जाते हैं या फिर आपक लगता है कि आपका पार्टनर बहुत जल्दी मुंह फुला लेता है तो खुद को पूरी तरह से ऐसी आने वाली स्थिति के लिए तैयार रखें। ऐसा ना ह कि सिर्फ छोटी सी किसी बात पर आप अपना रिश्ता खराब कर लें। अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो लिव इन में रहने में आपको परेशानी नहीं होगी।